Monday, April 21, 2025
Hometrendingकला जगत: इटली की नेपल्स सिटी की आर्ट गैलरी ने बीकानेर के...

कला जगत: इटली की नेपल्स सिटी की आर्ट गैलरी ने बीकानेर के तीन कलाकारो को किया सम्मानित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com इटली नेपल्स सिटी की नामचीन इंटरनेशन फ्री आर्ट गैलरी की ओर से यह सम्मान बीकानेर के तीन कलाकारों को सम्मान दिया गया है।

इसमें कलाकार डॉ.मोना सरदार डूडी (चित्रकार) महावीर रामावत (सेंड आर्टिस्ट) ओर योगेन्द्र कुमार पुरोहित ( चित्रकार ) को दिया गया है। इटली के नामचीन कलाकार ओर व्यवस्थापक एंजो मारिनो ने यह जानकारी कलाकारों को ऑनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्र भेजकर दी है।

कलाकारो को यह सम्मान लोक डाउन 2020 में पेंटिंग्स के जरिए पूरी दुनिया में दो बड़ी ऑनलाइन इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन में अपनी पेंटिंग्स चयनित होने एवं दुनिया को कला द्वारा सकारात्मक मेसेज प्रदान करने के लिए दिया गया है।
इन तीन बीकानेर के कलाकारो के साथ भूटान, अमेरिका, नीदरलैंड, फिलिस्तीन, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड एवं अरब देशों के कई नामचीन चुनिंदा कलाकारो को भी सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर रंगकर्मी सुनीलम, भुवनेश पुरोहित, रौनक व्यास, कमल जोशी, विपिन पुरोहित, राजकुमार, के.के रंगा, प्रदीप भटनागर, मुकेश जोशी सांचीहर, यशोवर्दि्धनी, शिप्रा, गुड्डी आदि ने तीनों कलाकारो को कला क्षेत्र में बीकानेर का नाम रोशन करने सराहना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular