Sunday, May 5, 2024
Hometrendingपैसे की बचत करनी जरूरी, उसे कहां निवेश करें, बता रहे...

पैसे की बचत करनी जरूरी, उसे कहां निवेश करें, बता रहे पीयूष शंगारी, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com पैसे की बचत करनी जरूरी होती है, पैसा कमाना अलग है, उसे सही जगह पर निवेश करना चाहिए। यह कहना है कि पीएस इनवेस्टमेंटस के संस्थापक पीयूष शंगारी का।

Attachments area

Preview YouTube video बचत है जरूरी, अपना पैसा कहां निवेश करें, बता रहे हैं पीयूष शंगारी……

अभय इंडिया से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि किस तरह से पैसे का निवेश करना चाहिए।  शंगारी के अनुसार आप पांच सौ रुपए से भी किसी भी कंपनी में निवेश कर सकते है, यही पैसा आगे जाकर आपकों के फायदा पहुंचाएगा। शंगारी  ने बताया कि किसी भरी जरिए से आप जो पैसा कमा रहे हैं, उसमें सबसे अहम है कि पहले उसमें से बचत करें। फिर सही कंपनी चुने जिसमें उस पैसे का निवेश कर सकें।

क्योंकि जबतक निवेश सही नहीं होगा, आर्थिक रूप से मजबूत होना मुश्किल है। लोगों में शेयर बाजार के लेकर भ्रांतियां है, उसे दूर करने के लिए जागरुकता जरूरी है। निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे की दरकार नहीं है, पहले अपना पैसा बचाए और फिर उसे सही जगह निवेश करें।

2012 में रखी नींव

पीयूष ने बताया कि वो बीकानेर मूल के ही है, एमबीए करने के बाद ही उनके मन में विचार आया कि पैसे के निवेश को लेकर इसी तरह की जागरुकता फैलाई जा, ताकि उससे हर वर्ग को फायदा मिल सके।

इसी उद्देश्य से वर्ष 2012 में पीएस इनवेस्टमेंट की नींव रखी थी। शंगारी बताते है कि उस समय इनके पास शेयर मार्केट के महज 10 ग्राहक थे, आज यह आंकड़ा 5 हजार पहुंच गया है।

आज पीएस इन्वेस्टमेंटस का अनुबंधन देश की श्रेष्ठ ब्रोकिंग कंपनी एन्जल के साथ है। इनकी शाखाएं 54 शहरों में है। वहीं पीएस इन्वेस्टमेंटस में शंगारी के नेतृत्व में 15 युवाओं की टीम काम कर रही है, तो लोगों को जागरुक करती है, प्रशिक्षित टीम निवेश को लेकर लोगों की जिज्ञासाओं को शांत करती है।

Attachments area

Preview YouTube video बीकानेर : कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी है तैयारी, बता रहे हैं सीएमएचओ…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular