Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingमेडिकल स्‍टोर्स में मिली अनियमितताएं, ग्यारह स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

मेडिकल स्‍टोर्स में मिली अनियमितताएं, ग्यारह स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि रामपुरा बस्ती स्थित मैं प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का अनुज्ञापत्र 15 जनवरी एक दिन के लिए, करणी नगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित माया मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 से 18 जनवरी तक 4 दिनों के लिए, बाजार स्थित मनीष मेडिकल एंड जनरल स्टोर, पूगल रोड सब्जी मंडी के पास स्थित श्री जगदंबा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, रामदेव कॉलोनी गंगाशहर स्थित श्री जसनाथ मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 13 से 17 जनवरी 5 दिनों के लिए, सारूंडा स्थित मेडलिसा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मां कामाख्या मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 15 से 19 जनवरी 5 दिनों के लिए, हेमेरा स्थित जोशी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 से 19 जनवरी, ऊपनी स्थिति श्री बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 13 से 22 जनवरी तक 10 दिनों के लिए, नत्थूसर स्थित ज्योति मेडिकल स्टोर, धर्मनगर द्वार स्थित राधिका मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 13 से 27 जनवरी तक 15 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular