Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में वोटिंग के बाद अंतर्कलह आ रही सामने, दिग्‍गज नेताओं पर...

राजस्‍थान में वोटिंग के बाद अंतर्कलह आ रही सामने, दिग्‍गज नेताओं पर लग रहे आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान की सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्‍म होने के बाद अब हार-जीत के दावे तेज हो गए हैं। इस बीच, नेताओं में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।

कांग्रेस में वरिष्ठ नेता सचिन पायलट पर उन्हीं की पार्टी से अजमेर प्रत्याशी ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्‍याशी रामचन्‍द्र चौधरी ने कहा कि मेरे बुलाने पर भी पायलट साहब प्रचार करने नहीं आए। यहीं नहीं, नागौर से कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने वाले आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी इसी तरह की पीड़ा बंया की है। बेनीवाल ने कहा कि ‘मैंने सचिन पायलट से सभा के लिए टाइम मांगा था लेकिन पूरे चुनाव में सचिन पायलट की यहां कोई भी रैली या सभा नहीं हो पाई। उनकी तरफ से टाइम नहीं मिल पाया।’

इधर, अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने पायलट को लेकर कहा कि ‘मैं खुद पायलट साब को बुलाने जयपुर उनके घर गया था, उनसे प्रार्थना करके आया था और रोज करीब 5-6 बार उनके स्टाफ से बात कर रहे थे, लेकिन वो पहले छत्तीसगढ़ चले गए और फिर केरला और हमको टाइम नहीं दिया।’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular