Saturday, May 4, 2024
Homeबीकानेरनए साल 2021 में सर्दी के तेवर भी “इक्‍कीस”, आठ जिलों में...

नए साल 2021 में सर्दी के तेवर भी “इक्‍कीस”, आठ जिलों में बारिश के आसार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com नए साल 2021 में सर्दी के तेवर भी इक्‍कीस साबित हो रहे हैं। प्रदेश में माउंट आबू, जोबनेर, चूरू समेत सीकर के फतेहपुर सबसे सर्द रहे। माउंटआबू का तापमान जहां 0 डिग्री रहा वहीं, चूरू का माइनस 0.2 रहा। इसके अलावा श्रीगंगानगर का 2.4, फलौदी का 6.2, बीकानेर का 4.8, पिलानी का 1.5,सीकर का 5, बूंदी का 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में बीती रात गुरूवार को तापमान 24 घंटे में चार डिग्री बढ़कर 8.7 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार से जयपुर, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, धौलपुर समेत कई जगह बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। बारिश और ओलावृष्टि का दौर चार जनवरी तक सक्रिय रहने की संभावना रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular