जयपुर Abhayindia.com प्रशासन शहरों के संग अभियान की तिथि को सरकार ने बढ़ा दिया है। अब अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान अवधि में सरकार ने तय 10 लाख पट्टों का लक्ष्य पूरा करने के लिए कमर कस ली है। अभियान के तहत 8 लाख से ज्यादा पट्टे जारी हो चुके हैं। सरकार तय लक्ष्य से 2 लाख पट्टे पीछे चल रही है। हालांकि, सरकार की ओर से पट्टे से वंचित परिवारों का सर्वे कराया है। इसके अनुसार, प्रदेश में करीब 8 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिनको मकान के पट्टे से वंचित है। इसे देखते हुए ही सरकार ने अभियान की अवधि को बढ़ाया है। इस बीच, यूडीएच और एलएसजी ने मिलकर संभागवार बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। पहली बैठक कोटा संभाग की हुई है। इसमें कम संख्या में पट्टे जारी करने को लेकर अधिकारियों से जवाब–तलब किया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रत्येक संभाग की समीक्षा बैठक से पहले दो दिन अधिकारियों की टीमें फील्ड में उतरेगी। इन टीमों के प्रभारी अधिकारी यूडीएच, एलएसजी और नगर नियोजन विभाग से होंगे। प्रत्येक टीम दो दिन में दो अलग–अलग निकायों का निरीक्षण करेगी।