24.6 C
Bikaner
Wednesday, May 31, 2023

बीकानेर में 12 मई को विभिन्‍न क्षेत्रों में कहीं 2, कहीं 3 घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बिजली उपकरणों के आवश्‍यक रखरखाव के लिए 12 मई को शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बाधित रहेगी।

Ad class= Ad class=

इस दौरान डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल. एसटीएन रोड़, लालगढ़ गली न. 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ मैन, काजरी फार्म हाउस, छता फैक्ट्री, रामपुरा (गली न 1 से 20), भीम नगर रामपुरा बाईपास रोड़ लाल खां की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीप जी की बाड़ी, गली न. 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छत्ता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़, गवर्नमेंट हॉस्पिटल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी सेक्टर 3 से 5 और 9 से 17, ऊन मंडी, पूगल रोड़ ब्रिज, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी सेक्टर 5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी सेक्टर 3 से 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडो का मोहल्ला, रेल्वे वर्कशॉप, गली न. 23 में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसी तरह सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे के दौरान नत्‍थूसर बास, नयाशहर थाना, माहेश्वरी भवन, विश्वकर्मा गेट, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, पुष्करणा स्टेडियम, विवेकनाथजी की बगेची, ईदगाह बारी के पीछे, माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा, रेल्वे वर्क शॉप, रेल्वे हास्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, हसन प्रसाद वाला डीटीआर, जवाहर नगर, एसबीबीजे बैंक, हरिजन बस्ती, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, नत्थुसर बास, बंग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मण्डी, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गादाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, वैलीयेन्ट स्कूल, बाबू मार्केट क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles