Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबीकानेर में चार नए कोरोना मरीज इन क्षेत्रों से आए सामने...

बीकानेर में चार नए कोरोना मरीज इन क्षेत्रों से आए सामने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज चार नए मरीज सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार, आज मिले चार मरीजों में से तीन जयनारायण व्‍यास कॉलोनी तथा एक नाल क्षेत्र से सामने आया है।

25 लाख तक के आवासीय भूखण्ड और 50 लाख तक के फ्लैट के लिए ये शुल्‍क घटाया

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर पच्चीस लाख रुपये बाजार मूल्य तक के खाली आवासीय भूखण्डों से संबंधित हस्तान्तरण विलेख पर प्रभार्य स्टाम्प शुल्क घटाया जाकर चार प्रतिशत की दर से प्रभारित किये जाने के आदेश किये गए हैं। इसी प्रकार एक अन्य अधिसूचना द्वारा चार तलों से अधिक के बहुमंजिला भवन में पचास लाख रुपये बाजार मूल्य तक के फ्लैट से संबंधित हस्तान्तरण विलेख पर भी प्रभार्य शुल्क घटाया जाकर चार प्रतिशत की दर से प्रभारित किये जाने के आदेश किये गए हैं।

यह दोनों आदेश ऐसे हस्तान्तण विलेख पर लागू होंगे, जो 31 दिसम्बर 2021 तक निष्पादित और रजिस्ट्रीकरण के लिए प्रस्तुत कर दिया जाएंगे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular