Saturday, May 18, 2024
Hometrendingमैने तो हर चुनाव में केवल बीकानेर के विकास की बात कही...

मैने तो हर चुनाव में केवल बीकानेर के विकास की बात कही है : डॉ. कल्ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने कहा है कि उन्होंने चुनाव में हमेशा ही बीकानेर के विकास की बात कही है। आगे भी विकास का सिलसिला जारी रहेगा। डॉ. कल्ला ने यह बात सोमवार रात का मोहल्ला व्यापारियान में हुई नुक्कड़ सभा में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इस बार भी जनता को सात गारंटियां दी है। उन्होंने कहा कि वो भी बीकानेर के लिए सात वचन जारी करने जा रहा हूं।

कल्ला ने कहा कि आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से बीकानेर आज विकास के पायदान पर है। डॉ. कल्ला ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि वो ३६ कौमों को साथ लेकर चलते है। जहां तक विकास की बात है तो हर वर्ग के काम कराए हैं। डॉ. कल्ला ने बीकानेर में भी चिकित्सा के क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं। इसमें जनता क्लिनिक धरणीधर, सुजानेदसर बनाई है जिसमें आसपास के लोगों को उपचार का लाभ मिल रहा है। पीबीएम अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए विधायक कोटे से ई-रिक्शा की व्यवस्था की है जिसकी लागत १६ लाख है। सांखला फाटक और कोटगेट फाटक की समस्या के समाधान के लिए ३५ करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि आपके स्नेह और प्रेम से अभिभूत हूं और जो काम मैने कराए है, उनके दम पर ही आप से समर्थन और मत मांगने आया हूं।

कल्ला के समर्थन में वाहन रैली कल

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बुलाकी दास कल्ला के समर्थन में एक वाहन रैली बुधवार को दोपहर 12 से निकाली जाएगी। राजीव यूथ क्लब के तत्वावधान में होने वाली रैली को लेकर तैयारिया चल रही है। यह रैली एमएम ग्राउण्ड से शुरू होगी। यह गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़, सदाफतेह, रत्ताणी व्यासों का चौक, सेवगों का चौक, भट्ठड़ों का चौक, आचार्यों का चौक, बड़ा बाजार, रांगड़ी चौक, ठंठेरा रोड, सिटी कोतवाली, लेडी एल्गिन स्कूल, सार्दुल स्कूल, कोटगेट, जोशीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, हर्षों का चौक, मूंधड़ा चौक, दम्माणी चौक, लालाणी व्यासों का चौक, गोपीनाथ भवन, जर्नादन कल्ला की गली पहुंचकर समाप्त होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular