Friday, April 26, 2024
Homeधर्म-ज्योतिषकैसा होगा यह सावन का महीना? जानें व्रत के प्रकार

कैसा होगा यह सावन का महीना? जानें व्रत के प्रकार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

इस बार सावन का महीना (श्रावण मास) 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। श्रावण मास की तिथि 27 जुलाई को ही लग जाएगी, लेकिन इसे उदया तिथि से ही माना जाएगा। लिहाजा 28 जुलाई से ही सावन के महीने की शुरूआत मानी जाएगी। इस बार सावन में चार सोमवार होंगे। सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई 2018 को होगा।

सावन सोमवार के व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है। प्राचीन शास्त्रों के अनुसार सोमवार के व्रत तीन तरह के होते हैं। सोमवार, सोलह सोमवार और सौम्य प्रदोष। सोमवार व्रत की विधि सभी व्रतों में समान होती है। इस व्रत को सावन माह में आरंभ करना शुभ माना जाता है।

सावन सोमवार व्रत सूर्योदय से प्रारंभ कर तीसरे पहर तक किया जाता है। शिव पूजा के बाद सोमवार व्रत की कथा सुननी आवश्यक है। व्रत करने वाले को दिन में एक बार भोजन करना चाहिए। सावन सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में सोकर उठें। पूरे घर की सफाई कर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं। गंगा जल या पवित्र जल पूरे घर में छिड़कें। घर में ही किसी पवित्र स्थान पर भगवान शिव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। पूजन के पश्चात व्रत कथा सुनें। बाद में आरती कर प्रसाद वितरण करें। तत्पश्चात भोजन या फलाहार ग्रहण करें।

सावन सोमवार व्रत फल

सोमवार व्रत नियमित रूप से करने पर भगवान शिव तथा देवी पार्वती की अनुकम्पा बनी रहती है। जीवन धन-धान्य से भर जाता है। सभी अनिष्टों का भगवान शिव हरण कर भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं।

सावन के सोमवार

* सोमवार 30 जुलाई सावन सोमवार व्रत

* सोमवार 06 अगस्त सावन सोमवार व्रत

* सोमवार 13 अगस्त सावन सोमवार व्रत
* सोमवार 20 अगस्त सावन सोमवार व्रत

* रविवार, 26 अगस्त सावन का अंतिम दिन।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular