Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingबीकानेर के पीबीएम में आक्सीजन की कैसी है उपलब्धता? बता रहे हैं...

बीकानेर के पीबीएम में आक्सीजन की कैसी है उपलब्धता? बता रहे हैं डा. परमेंद्र सिरोही…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पीबीएम के कोविड सेन्टर में ऑक्सीजन पर निर्भर मरीजों की सांसें आज एक बारगी फूलने लगी।

Preview YouTube video बीकानेर के पीबीएम में आक्सीजन की कैसी है उपलब्धता? बता रहे हैं डा. परमेंद्र सिरोही…

कुछ देर के लिए पीबीएम अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में प्रेशर डाउन हो गया था। इस कारण एकबारगी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन पर रखे गए मरीजों की सांसे फूलने लगी। इसको देखते हुए पीबीएम प्रशासन के आलाधिकारी तुरंत प्लांट पहुंचे।

बाद में प्रेशर को सही रूप से सुचारु कराया। थोड़ी बाद बीछवाल स्थित प्लांट से ऑक्सीजन मंगवाई गई। बताया जा रह है कि उस समय कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन का आधे घंटे का ही बैकअप था, इसके चलते एक बारगी तो अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए बीछवाल प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने चैन की सांस ली।

तीन दिन से लगातार चल रहा..

मौके पर पहुंचे पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने बताया कि प्लांट में कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं हुई, लगातार तीन दिनों तक प्लांट चलने के कारण प्रेशर डाउन हो गया, जिसको दुरुस्त करवा दिया है। उन्होंने बताया कि प्लांट का अभी शुरूआती दौर है, कुछ दिन चलने के बाद यह सही ढंग से काम करना शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि बीते दो-तीन दिन से प्लांट की वजह से ऑक्सीजन सिलेण्डरों की खपत कम हुई है। आगामी दिनों में इस प्लांट से काफी राहत मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular