Friday, May 17, 2024
Hometrendingहोम सैकेट्री मीणा पहुंचे करौली, पलायन को बताया निराधार, अब तक इन...

होम सैकेट्री मीणा पहुंचे करौली, पलायन को बताया निराधार, अब तक इन 37 जनों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

करौली/जयपुर Abhayindia.com करौली में उपद्रव की घटना के बाद प्रदेश के गृह सचिव के. सी. मीणा आज करौली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस बीच, आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 37 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

गृह सचिव के. सी. मीणा ने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से हालात को लेकर चर्चा की। उन्होंने पीड़ितों के पलायन की खबरों को लेकर भी अफसरों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के पलायन जैसी खबरें भ्रामक और निराधार हैं। मीणा ने कहा कि शहर में शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों से शांति बहाली के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए कोशिश करें। उन्होंने बताया कि आम लोगों की आवश्यकता को देखते हुए शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी जाएगी। इस दौरान सभी प्रकार की दुकाने खुली रहेंगी।

37 के खिलाफ नामजद एफआईआर

करौली पुलिस ने उपद्रव मामले में दोनों पक्षों के 37 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। इसमें एक पक्ष के 20 और दूसरे पक्ष के 17 लोगों के नाम शामिल हैं। नामजद आरोपियों में मतलूब पुत्र महमूद, समसुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन, बच्चू पुत्र सरदार, इमामुद्दीन पुत्र मोलाबक्स, आसिफ पुत्र असगर, कुतुबुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन, इकरामुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन, वसीम पुत्र मोलाबक्स, नदीम पुत्र नजरबंद, सद्दाम पुत्र असगर शामिल हैं। इसी तरह फरमान पुत्र सुल्तान, मच्चन पुत्र गुलाव, यासीन पुत्र इस्लामुद्दीन, काशीम पुत्र घीस्या, अजहरुद्दीन पुत्र विलाद, वसीम पुत्र शहीद, रहमान पुत्र बाबू, सुलेमान बर्खास्त होमगार्ड, फिरोज पुत्र इब्रहिम, हासिम पुत्र इस्लामुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसी तरह राजाराम गुर्जर पूर्व चेयरमैन करौली, नीरज शर्मा उर्फ नीरु शुक्ला पुत्र मोहनलाल, साहब सिंह गुर्जर हिंदू सेना अध्यक्ष, नीरज योगी पुत्र परभाती योगी, राजा पुत्र छोटेलाल शर्मा, रमन शर्मा पुत्र हरिमोहन शर्मा, पुष्पेंद्र पुत्र बजेंद्र शर्मा,प्रहलाद उर्फ कान्हा, विश्वेंद्र पुत्र अतरसिंह गुर्जर, भल्लू गुर्जर कोचिंग संचालक, रवींद्र डागुर पुत्र जोरमल, वीरेंद्र पुत्र शिशराम गुर्जर, गजेंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह, मनीष पुत्र राजकुमार, उमेश पुत्र लज्जा, पुष्पेंद्र पुत्र पंकज, विक्की पुत्र पंकज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

IB मंत्रालय ने दुष्प्रचार कर रहे 22 यूट्यूब चैनल्स को किया ब्लॉक, चार पाकिस्तान से, फेसबुक अकाउंट, न्‍यूज वेबसाइट भी ब्‍लॉक

सीएम गहलोत के साथ कौन कर रहे हैं धोखा? कांग्रेस के विधायक ने लगाए ये आरोप…

सीएम गहलोत का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…

राजस्‍थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular