Saturday, May 18, 2024
Hometrendingहोलमार्क ही उत्पादों के गुणवता की पहचान, भारतीय मानक ब्यूरो की ओर...

होलमार्क ही उत्पादों के गुणवता की पहचान, भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से सेमीनार का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित होलमार्क की अनिवार्यता और उपयोगिता की जागरूकता को लेकर बुधवार को होटल वृन्दावन में आयोजित सेमीनार में ब्यूरो के निदेशक शिवराज सिंह मीना ने उद्यमियों के साथ परिचर्चा कर उन्हे ब्यूरो के नए लाइसेंस प्रदान करने एवं पुराने लाइसेंसधारियों का लाइसेंस सुचारू रूप से चलाने में आने वाली किसी भी तरह की अड़चन को दूर करने समेत ब्यूरों से जुड़ी अनेक तरह के भ्रांतियों को दूर किया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि होलमार्क ही उत्पादों के गुणवता की पहचान है। उपभोक्ताओं को सही गुणवता वाले उत्पाद मिल सके इसी उद्देश्य को लेकर ब्यूरो की ओर से प्रदेशभर में सेमीनार आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के उद्यमियों में आई जागरूकता के कारण मानक उत्पादों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हमारा ध्येय है कि राजस्थान का हर उत्पाद भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित हो। सेमीनार में उपदेशक शुभम तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी कई उत्पादों को अनिवार्य प्रमाणन में लाया गया है, उनके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सही आईएसआई मार्क की जानकारी के लिए उत्पाद पर अंकित लाइसेंस नंबर को बीआईएस केयर एप पर चेक किया जा सकता है ज्वेलरी पर कॉल मार के छह अंकों के एचयूआईडी नंबर को बीआईएस केयर एप पर डाल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है किसी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। सेमीनार के प्रतिष्ठित उद्यमी उदय भुवालका ने मानक ब्यूरो से प्रमाणित उत्पादों को लेकर सुझाव दिये। नापासर के वरिष्ठ उद्यमी किशनलाल मोहता ने उद्यमियों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया और समाधान पर जोर दिया। नोखा के युवा उद्यमी जगदीश डागा ने भी उद्योग जगत में मानक ब्यूरो के उत्पादों की महत्ता पर प्रकाश डाला।

सेमीनार में जिलेभर के प्रतिष्ठित उद्यमी,ज्वैलर्स और होलमार्क सेंटर संचालक मौजूद थे। सेमीनार में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू देवी ने मानक ब्यूरो से प्रमाणित उत्पादों के लिये आवश्यक सुझाव दिये। सेमीनार में जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू गोदारा नैण ने भी संबोधित किया।

बीकानेर : जग्‍गू को घर से बुलाकर ले गए और कर दिया मर्डर, पुलिस ने दो और आरोपी दबोचे

राजस्‍थान : सदस्‍य बनाने में पिछड़े, अब अभियान के लिए खुद मैदान में उतरेंगे सीएम गहलोत

राजस्‍थान के इस जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, फिल्म को लेकर…

वैभव गहलोत पर एफआईआर के बाद गर्माई सियासत, विपक्ष ने बोले हमले, कहा- गहरी हैं भ्रष्‍टाचार की जड़ें

दिल्‍ली-पंजाब के बाद अब राजस्‍थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…

बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्‍पॉन्‍स टीम गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular