







बीकानेर abhayindia.com होलाष्टक में एक ओर जहां रम्मतों की मस्ती है। तो दूसरी ओर पूजा-अनुष्ठान, फागोत्सव की धूम है।
श्रद्धालु अपने ईष्ट देव भैरवनाथ, भगवान शंकर, देवी माता, भगवान गणेशजी सहित ईष्ट देवों की पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं कृष्ण मंदिरों में भी विशेष आयोजन हो रहे हैं।
इन दिनों है खास महत्व…
भागवताचार्य पंडित दुर्गादत्त व्यास ने अभय इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि होलाष्टक में ईष्ट देवों के पूजन का खास महत्व है। इसको देखते हुए आज आचार्य बागेची स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजन, शृंगार किया गया। भगवान शंकर को अबीर गुलाल लगाई, विजया, आर्क, बिल्व पत्र, घी,दूध, शहद, ईत्र से पूजन किया गया। शृंगार से पहले भगवान शंकर का अभिषेक किया गया। इस मौके पर महाआरती की गई।
पंडि़त दुर्गादत्त के नेतृत्व में पंडित अमरचंद पुरोहित, जीवण महाराज, घनश्याम आचार्य, पंडित विष्णुदत्त व्यास ने पूजन-अभिषेक में भागीदारी निभाई। इस मौके पर रामकुमार हर्ष, गिरीराज बिस्सा, पार्षद जयदीप उपाध्याय, प्रेम सुथार, पूनम सिंह, दमोदर तंवर, श्याम सुन्दर रंगा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।



