बीकानेर abhayindia.com अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बीकानेर में शहर से लेकर बॉर्डर तक हाई अलर्ट रहा। इसके चलते बॉर्डर पर जहां बीएसएफ ने मजबूती से मोर्चा संभाल रखा है वहीं शहर भर में चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही, एतिहात के तौर पर सशस्त्र बल के जवान भी तैनात है।
सुबह साढे बजे बाद सुप्रीम कोर्ट का महा फैसला आने के बाद माहौल पूरी तरह शांति पूर्ण बना हुआ और कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना के समाचार नहीं है, फिर भी माहौल पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से शहर में लगभग भारी तादाद मेें अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया है। संदिग्धों पर नजर रख माहौल बिगाडऩे वालों को हिरासत में लेने के निर्देश दिए हैं। पटाखे चलाने और बिना अनुमति जुलूस निकालने पर सख्ती से पांबदी लगा रखी है।
बीकानेर नगर निगम चुनाव-2019, उम्मीदवारों को हुए चुनाव चिन्ह् आवंटन, देखे सूची
वहीं पश्चिमी सीमा पर बीएसएफ के अधिकारी पहुंच गए है। पाकिस्तान-भारत की बीकानेर से सटी सीमा सील है। बीएसएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है, यहां से पाकिस्तान की सामने की चौकियों पर किसी तरह की हरकत न हों इस पर नजर रखी जा रही है। अयोध्या मामले को लेकर बीएसफ यहां दोहरी भूमिका निभा रही है। यहां पर सीमावर्ती लोगों से भी जुड़ाव रखते हुए उनकेा भी शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया है।
अयोध्या फैसला : बीकानेर संभाग के चारों जिलों में रविवार सुबह 10 बजे तक नेट बंद के आदेश
अयोध्या मामले के बाद में बीएसएफ पल-पल अपडेट हो रही है। पाकिस्तान की ओर से किसी तरह की संदिग्ध स्थिति को लेकर बीकानेर सैक्टर डीआइजी को जानकारी दी जा रही है। पश्चिमी सीमा को लेकर हाइ अलर्ट चल रहा है। बॉर्डर के गांवों में बीएसएफ की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है।
कलक्टर व एसपी ने की शांति अपील
अयोध्या मामले में सुप्रिम कोर्ट फैसले के बाद जिला प्रशासन ने आमजन से शांति व सौहाद्र्ध बनाए रखने की अपील की। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि बीकानेर शांति व सद्भाव को बनाए रखने वाला शहर है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर में शांति और सद्भाव कायम है। किसी प्रकार की अशांति से बचने के लिए पुलिस ने जगह-जगह जवान तैनात कर रखे हैं। फैसले के दौरान यहां कोटगेट मुस्लिम यूनिटी ऑफ बीकानेर के प्रतिनिधियों ने यूनिटी के सदर एडवोकेट जावेद खान की अगुवाई में अमन और भाईचारें का पैगाम देते हुए कोटगेट पर राहगीरों और वाहनों चालकों को गुलाब के फूल देकर शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील।