Thursday, May 15, 2025
Hometrendingराजकीय आईटीआई की गेस्ट फैकल्टीज को मिलेगा लॉकडाउन अवधि का पारिश्रमिक

राजकीय आईटीआई की गेस्ट फैकल्टीज को मिलेगा लॉकडाउन अवधि का पारिश्रमिक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजकीय आईटीआई संस्थाओं में कार्यरत गेस्ट फैकल्टीज को भी लॉकडाउन अवधि के पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशील निर्णय करते हुए इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

गहलोत के इस निर्णय से राजकीय आईटीआई संस्थाओं में कार्यरत 1066 गेस्ट फैकल्टीज को लॉकडाउन अवधि का पारिश्रमिक मिल सकेगा। इस पर राज्य सरकार करीब 4 करोड़ 33 लाख रुपये का वित्तीय भार वहन करेगी।

उल्लेखनीय है कि राजकीय आईटीआई संस्थाओं में कार्यरत गेस्ट फैकल्टीज को पारिश्रमिक का भुगतान प्रतिघंटा की दर के आधार पर दी गई सेवाओं के अनुरूप किया जाता है। उन्हें मासिक पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के कारण अध्ययन/अध्यापन का कार्य प्रभावित होने की स्थिति में पारिश्रमिक से वंचित इन गेस्ट फैकल्टीज को भी अनुबंधित, कैजुअल या आउटसोर्स कार्मिक मानते हुए लॉकडाउन अवधि का पारिश्रमिक भुगतान करने का निर्णय किया है।
Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular