Monday, May 6, 2024
Hometrendingनोखा में मेघवाल ने किया केन्‍द्र सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान,...

नोखा में मेघवाल ने किया केन्‍द्र सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान, विधायक डूडी का मिला साथ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल ने आज नोखा क्षेत्र के रासीसर, भामटसर, सुरपुरा, सिंझगुरू, सलुंडिया, गट्टू, अणसीसर, मुकाम, हिम्मटसर, काकड़ा, धुपालिया, जैसलसर, गुन्दूसर, मैनसर, बगनेउ, मुंदड, बिलनीयासर, गजमुखदेसर, थावरिया, झाड़ेली, उड़सर, सिनियाला, साजनवाली, जसरासर गांवों में जनसंपर्क किया।

इस मौके पर मेघवाल ने कहा कि भाजपा के नेता संविधान बदलने को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे है। बाबा साहेब द्वारा बनाएं गये संविधान में हर वर्ग का उत्थान किया है। लेकिन भाजपा उससे नफरत करती है। यह चुनाव आम नहीं लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। जनतंत्र की रक्षा के लिये अहंकारियों को उखाड़ फेंकें।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सता का दुरूपयोग कर किसानों, युवाओं और विपक्षी दलों को कुचलने का काम किया है जो कांग्रेस होने नहीं देगी। विधायक सुशीला डूडी ने कहा कि जिस समय रामेश्वर डूडी बीकानेर के सांसद बने उस समय उन्होंने बीकानेर के लिये कई विकास कार्य किये। विधायक ने आह्वान किया कि डूडी ने विकास की जिस अलख को जगाया है उसे मेघवाल को जीताकर बरकरार रखना है।

इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, युवा अतुल डूडी, बज्जू प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास तरड़, पूर्व सरपंच कालूराम मेघवाल, काशीराम ज्याणी, भलूराम कड़वासरा, गंगा चाहर, सांवरलाल मेघवाल, जयसुखराम डूडी सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे। अपने दौरे से पहले मेघवाल ने देशनोक पहुंचकर मां करणी के दर्शन कर प्रदेश व जिले की सुख समृद्वि की कामना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular