Monday, May 20, 2024
Hometrendingशहीद भगत सिंह स्टेडियम के आए “अच्‍छे दिन”, विधायक सुमित गोदारा ने...

शहीद भगत सिंह स्टेडियम के आए “अच्‍छे दिन”, विधायक सुमित गोदारा ने किया 60 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लूणकरणसर Abhayindia.com लूणकरणसर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के “अच्‍छे दिन” आ गए हैं। क्षेत्र के लोगों की इस पुरानी मांग को अब पूरा किया जा रहा है। स्‍टेडियम के लिए विधायक सुमित गोदारा ने 60 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया है। इस मौके पर विधायक सुमित गोदारा ने बताया की लूणकरणसर कस्बे में शहीद भगत सिंह स्टेडियम के विकास को लेकर लंबे अरसे से युवाओं की मांग थी। युवाओं से चुनाव में वादा भी किया था कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम को विकसित करेंगे। उन्‍होंने बताया कि स्‍टेडियम में युवाओं के लिए खेल मैदान व बुजुर्गों के लिए भ्रमण पथ सहित अन्‍य कार्य कराए जाएंगे। विधायक गोदारा ने बताया कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम में विधायक निधि व प्रधान मद से कार्यो का शिलान्यास किया है।

ये होंगे कार्य

(1) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भ्रमण पथ का निर्माण कार्य : 19.55 लाख रुपये

(2) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मिट्टी भराई का कार्य : 4.95 लाख

(3) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 400 मीटर रनिंग ट्रेक का कार्य : 4.95 लाख

(4) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आमजन के बैठने के लिए बेंच का कार्य : 1 लाख

(5) शहीद भगत सिंह स्टेडियम के मुख्य द्वार के पास रिवाल्विंग गेट व पार्किंग इंटरलॉक टाइल्स का कार्य : 2 लाख

(6) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ओपन जिम का कार्य : 3.50 लाख

(7) शहीद भगत सिंह स्टेडियम में झूले लगाने का कार्य : 3.50 लाख

  1. शहीद भगत सिंह स्टेडियम के चारदीवारी का निर्माण कार्य : 20 लाख रुपये

विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि सभी कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएंगे। जिससे युवाओं का सपना साकार होगा तथा बुजुर्गों के लिए भी भ्रण पथ व बच्चों के लिए भी शहीद भगत सिंह स्टेडियम का एक नया रूप होगा।

उन्‍होंने बताया कि नापासर में भी खेल स्टेडियम में 55 लाख के कार्य हो चुके हैं। जिससे आज नापासर में युवाओं व बुजुर्गों की स्टेडियम में भीड़ रहती है। इसी तर्ज पर शेरपुरा, सहजरासर, नाथवाना, राजासर उर्फ करणीसर आदि गांवों में खेल मैदान बनकर तैयार हो चुके हैं जो युवाओं को शिक्षा के साथसाथ खेलों में भी बढ़ावा मिल सके।

कार्यक्रम में प्रधान कानाराम गोदारा, उपप्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत, वरिष्ठ भाजपा नेता सावंत राम पचार, उम्मेद सिंह शेखावत, जयचंद भूरा, श्याम पारीक, मंडल अध्यक्ष मालदास स्वामी, जिला परिषद प्रतिनिधि राजू धतरवाल, राजुदास स्वामी, पंचायत समिति सदस्य गोपालनाथ, हुकमाराम मेघवाल, जितेन्द्र गोदारा, राहुल पारीक, हनुमान बैद, राकेश तातेड, गणेश गौरीशरिया, चंद्रमोहन कुम्हार मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular