







बीकानेर Abhayindia.com मास्टर बच्ची क्लब समिति के तत्वावधान में मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 24 से 28 फरवरी तक पुष्करणा स्टेडियम में खेली जाएगी।
इस संदर्भ में आज हुए संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति के सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की दस टीमें भाग लेगी। इसमें बीकानेर की एक टीम शामिल है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, मगन सिंह राजवी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता देवकिशन चांडक करेंगे। प्रतियोगिता की रनिंग ट्रॉफी पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डी पी जोशी की स्मृति में उनके परिवार की ओर से दी जाएगी। प्रतियोगिता के विजेता,उपविजेता व प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार दिए जाएंगे।
वहीं विजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसी तरह उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिए जाएंगे। जोधपुर की अमित सेठी मेमोरियल फुटबाल क्लब की ओर से विजेता-उपविजेता टीम को अलग से ट्रॉफी एवं शिवदत्त बोड़ा परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
ट्रॉफी का लोकार्पण…
इस अवसर पर प्रतियोगिता की ट्राफियों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरोहित,नवल पुरोहित,श्रीगोपाल व्यास,विजय शंकर हर्ष,विमल राय आचार्यसुनील बांठिया,चन्दू पणिया,अरविन्द ऊभा,इन्द्र जोशी,गोकुल प्रसाद पुरोहित,अशोक छंगाणी,हेमन्त किराडू,नारायण दास बोहरा,जितेन्द्र पुरोहित,नवरतन जोशी मौजूद रहे।
आयोजन सचिव के अनुसार प्रतियोगिता में मारवाड़ क्लब जोधपुर,डीएफए नोहर,जिला फुटबॉल संघ अजमेर,बीआर संघ जैसलमेर फुटबॉल क्लब,डीएफए नागौर,रालावत फुटबॉल क्लब उदयपुर,जिला फुटबॉल क्लब जयपुर,जिला फुटबॉल संघ बीकानेर,यूनाईटेड क्लब कोटा की टीमें भाग लेंगी।



