Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingअपने दूसरे "घर" जाकर बोले मुख्‍यमंत्री गहलोत- मैं सीएम बनने से पहले...

अपने दूसरे “घर” जाकर बोले मुख्‍यमंत्री गहलोत- मैं सीएम बनने से पहले यहां बेचता था खाद-बीज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मुख्‍यमंत्री बनने से पहले अशोक गहलोत खादबीज की दुकान करते थे। दुकान पर खुद बैठ कर खादबीज बेचते थे। यह बात उन्‍होंने तिलवासनी और पिपाड़ शहर में अपने दौरे के बाद पत्रकारों से कही। सीएम गहलोत ने कहा कि सीएम बनने से पहले खादबीज की दुकान लगाई थी। इसलिए पिपाड़ सिटी से मेरा गहरा रिश्ता है। लोग इसे मेरा दूसरा घर भी कहते हैं।

उन्‍होंने कहा कि पिपाड़ में आकर मुझे कई पुराने चेहरे दिखे। जब मैं दुकान पर बैठा करता था तो वो दिन और थे। पुराने मित्रों से मिलकर अच्छा लगता है। पिपाड़ के विकास के लिए काम कर रहे हैं। यहां जिला अस्‍पताल भी बना रहे हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर में पूर्व पार्षद व पूर्व सरपंच सत्यनारायण शर्मा के निवास पहुंचकर उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। इस अवसर पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, जोधपुर नगर निगम (उत्तर) की महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार, लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई, लोहावट विधायक किशनाराम, बिलाड़ा विधायक हीरालाल, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, उप जिला प्रमुख विक्रम विश्नोई, पीपाड़ प्रधान सोनिया चौधरी व अन्य मौजूद रहे।

ओवैसी की पार्टी की राजस्‍थान में एंट्री, 35 सीटों पर नजर, रिटायर्ड नौकरशाह संभाल सकते हैं कमान…

राजस्‍थान कांग्रेस : सदस्‍य बनाने थे 50 लाख, बनाए 29 लाख, दो मंत्री और तीन विधायक रहे टॉप…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular