Sunday, April 6, 2025
Hometrendingभोजक महासचिव मनोनीत...

भोजक महासचिव मनोनीत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बजरंग सेना के प्रदेश महासचिव शान्ति लाल सोलंकी ने बीकानेर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। इसमें उमा शंकर भोजक को जिला महासचिव मनोनीत किया है।

भोजक के मनोनयन होने पर बजरंग सेना के प्रदेश महासचिव शान्ति लाल सोलंकी और समस्त प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी जाहिर की है। सेना के दीपेश सिंह सोलंकी, महंत विकास गिरी महाराज, शिव कुमार व्यास , रवि शंकर बोहरा , बाबू लाल सोलंकी,पंकज तंवर , अर्पित सोलंकी, नवरतन सोलंकी,राज कुमार , सत्यनारायण अग्रवाल, गोकुल प्रसाद उपाध्याय, ओम प्रकाश भादाणी, मनफूल टाक सहित सदस्यों ने खुशी जताई है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular