Monday, December 23, 2024
Hometrendingगहलोत ने खींवसर में भेजे 14 मंत्री, 60 विधायक, फिर भी नहीं...

गहलोत ने खींवसर में भेजे 14 मंत्री, 60 विधायक, फिर भी नहीं बचेगी सीट : बेनीवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/झुंझुनूं abhayindia.com आरएलपी संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा है कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में मेरे भाई एवं प्रत्‍याशी नारायण बेनीवाल को हराने के लिए प्रचार मैदान में 14 मंत्री, 60 विधायक को भेजा गया है। इसके बावजूद गहलोत ये सीट नहीं बचा पाएंगे।

बेनीवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनौती दे चुके हैं कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस हारे तो वे इस्तीफा दे दें या फिर हनुमान बेनीवाल का भाई खींवसर में हार जाए तो हनुमान बेनीवाल सांसद से इस्तीफा दे दें। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री को सशर्त चुनौती है।

बेनीवाल ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक खींवसर से 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों को हटाया गया है। आचार संहिता के बावजूद नागौर कलक्टर ने दो दिन में 40 कर्मचारियों को हटा दिया। बिना कोई नोटिस और आरोपों के न केवल खींवसर, बल्कि मंडावा में भी ऐसे ही हालात हो रहे हैं, लेकिन इसका जवाब जनता देगी। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से भी चुनाव आयोग से मिलेंगे और गुरुवार को इसके लिए चिट्ठी भी लिखेंगे ताकि सरकार पर लगाम लगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को बिना कोई अपराध के नोटिस दिए जा रहे हैं और पाबंद किया जा रहा है।

बीकानेर : इस बैंक के कर्मचारी 12 दिन से हड़ताल पर, ग्राहकों ने सड़क पर डाला डेरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular