Saturday, April 20, 2024
Hometrendingगवरिया री मौज्या बीकानेर में...के साथ संपन्‍न हुआ खेलण दो गणगौर कार्यक्रम

गवरिया री मौज्या बीकानेर में…के साथ संपन्‍न हुआ खेलण दो गणगौर कार्यक्रम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के धरणीधर तालाब पर हिंदी न्यूज वेबसाइट आपणी हथाई और अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय गणगौर महोत्सव के खेलण दो गणगौर का समापन गुरुवार को हुआ। दो दिवसीय चल रहे कार्यक्रम में बुधवार को दातनिया कॉम्पिटिशन और गणगौर साजसज्जा के साथ बच्चियों और महिलाओं ने घूमर और नृत्य की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के आयोजक गोपाल बिस्सा ने बताया कि गुरुवार को खेलण दो गणगौर के दूसरे दिन महिलाओं और बालिकाओं की जबरदस्त भीड़ धरणीधर पर रही और पूरा धरणीधर तालाब गवरजा के रंग में डूबा नजर आया। गुरुवार को गणगौर वॉक को लेकर महिलाओं में काफी क्रेज नजर आया और करीब 100 से अधिक महिलाओं और लड़कियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। गणगौर वॉक प्रतियोगिता के निर्णायक के तौर पर डॉ राजभारती शर्मा और ब्यूटिशियन आरती आचार्य मौजूद रही।

गणगौर वॉक से पहले मुस्कान रंगा, लावण्या श्रीमाली ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान शहर में गवर के गीतों को गाने के लिये प्रसिद्ध मंडलियां जिनमे उस्ताद पूनजी देराश्री, भैरुरत्न ओझा (बाबू सुरदासानी) और जुगल किशोर उर्फ पुजारी बाबा की मंडली ने गवर के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी।

दो दिवसीय हुए इस कार्यक्रम में दातनिया कॉम्पिटिशन में प्रथम किराड़ू गर्ल्स ग्रुप, द्वितीय पूर्णिमा और तृतीय स्थान गायत्री छंगाणी ने हासिल किया। वहीं, गणगौर साज सज्जा के लिए प्रथम पुरस्कार ममता किराड़ू, द्वितीय पुरस्कार आशा किराड़ू, प्रभा सुथार और तृतीय स्थान के लिए सरोज देवी और साक्षी मारू को पुरस्कार दिया गया।

गणगौर वॉक का संचालन गोपाल बिस्सा और मिस मूमल गरिमा विजय ने किया। खेलण दो गणगौर 2023 गणगौर वॉक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पारुल ने जीता। द्वितीय स्थान पर तुलना सांखला रही और तीसरा स्थान रामा देवी ने प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बच्चियों की हौसला अफजाई के लिए सातसात पुरस्कार सांत्वना के दिये गए।

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि आपणी हथाई और गोपाल बिस्सा द्वारा किये जा रहे इस भव्य गणगौर महोत्सव ने फिर साबित किया है कि गणगौर का आनंद (गवरिया री मौज्या बीकानेर में) सिर्फ बीकानेर में है। कल्ला का सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामकिशन आचार्य व जतनलाल श्रीमाली, पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर राजकुमार किराड़ू, मनीष सोनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास , रमेश अग्रवाल, उपेंद्र शर्मा, जगमोहन किराड़ू, संदीप किराड़ू, रामजी व्यास, रूपकिशोर व्यास, पवन सुथार, आनंद जोशी, लक्ष्मण मोदी, कन्हैयालाल भाटी मौजूद रहे। दो दिवसीय कार्यक्रम में निर्णायक रहे डॉ राकेश किराड़ू, पुरवांशी पुरोहित, डॉ राजभारती शर्मा, डॉ अनुराधा रंगा और गरिमा विजय का भी सम्मान किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular