Monday, September 25, 2023
Hometrendingपुष्‍करणा महाकुंभ 9 से, तैयारी तेज, पोस्‍टर का हुआ विमोचन

पुष्‍करणा महाकुंभ 9 से, तैयारी तेज, पोस्‍टर का हुआ विमोचन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद संस्था की ओर से 9 अप्रेल को बीकानेर के एमएम ग्राउंड में पुष्‍करणा महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में समाज के प्रबुद्धजनों ने स्‍थानीय भैरव कुटिया में महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर गोपाल महाराज व्‍यास, गिरधर लाल व्‍यास, राज कुमार किराडू, बबला महाराज, किशन ओझा, राम कुमार आचार्य, गोपाल जोशी सहित अनेक गणमान्‍य जनों ने महाकुंभ के पोस्‍टर का विमोचन करते हुए इसमें अधिकाधिक संख्‍या में भाग लेने तथा इसे सफल बनाने का आह्वान किया। 

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular