Friday, May 23, 2025
Hometrendingबीकानेर में नि:शुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर 28 मई से, बैनर का हुआ...

बीकानेर में नि:शुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर 28 मई से, बैनर का हुआ विमोचन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सनातन धर्म साधना पीठ की ओर से आगामी 28 मई से 11 जून तक 15 दिवसीय बारहवाँ नि:शुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम संयोजक सुनीलम् एवं पवन राठी ने बताया कि संस्था के द्वारा यह बारहवाँ नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर है। शिविर के प्रशिक्षक सनातन धर्म प्रचारक पंडित भाईश्री होंगे।

शिविर का मूल उद्देश्य यह है कि वर्तमान समय में द्विज जाति अपने मूल सनातन कर्म से लुप्त होती जा रही है। इसी संदर्भ में यह आयोजन समाज को सनातन की अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। संस्था का यह प्रयास रहेगा की अधिक से अधिक सनातनी द्विज भाई बंधु इस कार्यक्रम में जुड़े और लाभ लें। शिविर का स्थान लक्ष्मीनारायण रंगा “सृजन सदन” नत्‍थूसर गेट रहेगा। शिविर का समय सायं 6:15 बजे से 7:30 बजे तक रहेगा।

शिविर में आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को संध्या की पुस्तक एवं आवश्यक पूजन सामग्री शिविर में ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
शिविर में जुड़ने के लिए संस्था द्वारा 4 स्थानों पर रजिस्ट्रेशन फार्म रखे गए हैं- जिनमें नवल स्टूडियो नत्‍थूसर गेट, निराला ऑप्टिकल्स मुरलीधर कॉलोनी रोड, अम्बिका स्टोर पुष्करणा स्टेडियम के सामने, कृष्णा आईसक्रीम सेंटर रत्ताणी व्यासों का चौक।

आज कार्यक्रम के बैनर विमोचन अवसर पर पंडित भाईश्री सहित राजेश रंगा, मुरली पुरोहित, पवन राठी, पंडित नितेश व्यास, तरुण व्यास, मयंक व्यास, आशीष रंगा आदि उपस्थित जनों ने एक स्वर में आह्वान किया कि इस शिविर में अधिक से अधिक सनातनी बंधु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular