Monday, April 29, 2024
Hometrendingनकली देशी घी के कारोबारियों में मची खलबली, श्वेता देशी घी कंपनी के...

नकली देशी घी के कारोबारियों में मची खलबली, श्वेता देशी घी कंपनी के प्रतिनिधियों ने दर्ज कराया केस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर abhayindia.com नकली देशी घी कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत रविवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वैद्य मघाराम कॉलोनी में चल रही नकली घी के बड़े कारखाने का भंडाफोड़ किये जाने के बाद बीकानेर के नकली घी कारोबार जगत में खलबली हुई है।

जानकारी में रहे कि वैद्य मघाराम कॉलोनी में चल रहे नकली घी सरगना ओम पाणेचा के इस कारखाने में करीब 10 क्विंटल घीविभिन्न ब्रांड के रेपरघी बनाने की सामग्री एवं उपकरण जब्त किए । जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही से घबराये कई नकली घी माफिया भूमिगत हो गये है। वहीं श्वेता देशी घी कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस मामले में फैक्ट्री संचालक और नकली घी माफिया ओम पाणेचा के खिलाफ नया शहर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। हालांकि जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ के इस मामले में जिला कलक्टर द्वारा सीएमएचओं द्वारा मुकदमा दर्ज कराने को निर्देश दिये गयेख्, लेकिन सीएमएचओं डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने इसे लेकर कोई केस दर्ज नहीं कराया है। वहीं दूसरा मुकदमा नगर निगम आयुक्त की ओर से कराये जाने को निर्देश दिये गये थेदेर अपरान्ह तक नगर निगम आयुक्त ने भी कोई केस दर्ज नहीं करवाया गया।

जानकारी में रहे कि नकली घी कारोबार की मंडी बने बीकानेर में घी माफियाओं का बड़ा गिरोह सक्रिय है जो लंबे समय से इस कारोबार का संचालन कर रहा है घी माफियाओं का सरगना ओम पाणेचा बताया जाता हैजो नकली घी प्रकरणों से जुड़े कई मामलों में नामजद रह चुका है बीकानेर और नोखा में इसकी कई फैक्ट्रियां भी पकड़ी जा चुकी है। संभाग के रतनगढ कस्बे में भी ओम पाणेचा के नकली घी की बड़ी फैक्ट्री पिछले साल पकड़ी गई थी।

अतिक्रमण हटाने के दौरान आत्‍मदाह का प्रयास, पुलिस ने लिया हिरासत में…देखें वीडियो

घर में घुसकर दिनदहाड़े गैंगरेप, जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार, पुलिस ने….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular