







बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान सरकार के गोचर विरोधी निर्णय के विरोध में पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में बीकानेर के सरह नथानिया गोचर जैसलमेर रोड नाल में 13 जनवरी सुबह 11बजे से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि इस विषय को लेकर 11जनवरी 2022 को शाम 6:00 बजे राजस्थान के प्रत्येक जिले के गौ भक्तों के साथ संवाद रखा गया है। गूगल मीट पर https://meet.google.com/gix-pwzp-utv जुड़ कर आंदोलन को लेकर व्यापक चर्चा की जाएगी।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने ओरण, गोचर, चारागह भूमि पर हुए पुराने अतिक्रमण के मामलो में पट्टे जारी करने का विरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। इसमें बताया गया है कि 15 दिसंबर 2021 को हुई राजस्थान सरकार मंत्रीमंडल की बैठक में ओरण, गोचर, चारागाह भूमि पर जो पुराने अतिक्रमण किए हुए हैं उन्हें पट्टे जारी करने का निर्णय किया है। इस निर्णय को वापस लिया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री भाटी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि राज्य सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो मजबूरन पूरे राज्य में जिलेवार साधू संत, गो प्रेमी, पशुपालक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
पूर्व मंत्री भाटी ने एक बार फिर चढ़ाई बांहें, अबकी बार दी धरने के अलावा भूख हड़ताल की चेतावनी…
तलवारबाजी-फायरिंग के मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, दुकान को किया…
राजस्थान : 8 दिन में 8 गुना बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस, सबसे ज्यादा जयपुर में, बीकानेर में…



