Saturday, March 15, 2025
Hometrendingमेघवाल के प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरे पूर्व मंत्री भाटी,...

मेघवाल के प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरे पूर्व मंत्री भाटी, कई गांवों का किया दौरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल ने तूफानी जनसंपर्क करते हुए दो दर्जन से ज्यादा गांवों में आमजन से मुलाकात की। इस दौरान मेघवाल के साथ पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी ने बच्छासर, कोलासर, मेघासर, अक्कासर, भोलासर, हाडला भाटियान, मोखा खलसा, झझू, चक विजयसिंहपुरा, सियाणा, नैणिया, खारा लोहान, नांदड़ा, खजोड़ा, भेलू, हनुमाननगर, दासौड़ी, खिंदासर, लम्मणा भाटियान, लम्माणा मूलवान, बाला का गोल, शहर लवायत, खाखूसर, लोहिया, भाणेका गांव व हदां में सघन जनसंपर्क किया।

इस मौके पर गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर लोकसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। परिवार की सेवा का संकल्प लिये आपके बीच आया हूं। प्रण है कि गांव-ढाणी के विकास की कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि सता के मोह में भाजपा हर प्रकार के ओछे हथकंड़े अपना रही है। जिससे भाजपा से हर वर्ग प्रताडि़त और परेशान है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने युवाओं के साथ रोजगार को लेकर धोखा किया। किसानों को उचित मूल्य से वंचित रखा। महिलाओं को आरक्षण देने पर चुप्पी साधी हुई है। अगर इन पीड़ाओं से मुक्ति पानी है तो परिवर्तन करना होगा।

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि झंवरलाल सेठिया, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन रामनिवास गोदारा, हरिसिंह सांखला, सरपंच घमाराम, जिला परिषद प्रतिनिधि ओमजी, पूर्व सरपंच प्रभुदयाल गोदारा, सरस्वती गोदारा, श्रीराम मेघवाल, शंकर लाल पारीक, सरपंच राधेश्याम, सेवराम पडिहार, सोहनलाल, हसन अली, हाजी इल्मूदीन, मघराम नायक, मोहनलाल कांटिया, सरपंच प्रतिनिधि सुन्दर राठी, लक्ष्मण सिंह भाटी, पूर्व सरपंच मागीलाल नायक, सुरजाराम मेघवाल, सांवर महाराज, रामलाल कुम्हार, सम्पतलाल, नत्थूराम मेघवाल, गिरधारी, प्रभुराम मेघवाल, नत्थू महाराज, सरपंच इशरराम मेघवाल, पूर्व सरपंच मुश्ताक अली, जीतू सिंह राठौड़, मेहबूब खां, केदार उपाध्याय, रामदेव मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी, ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular