WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections_cache' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections_cache WHERE ( object_id = 115350 and object_type = 'post' ) OR BINARY from_url = 'former-cm-gehlot-expressed-his-anger-on-the-leaders-who-left-congress-and-joined-bjp' ORDER BY object_id DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' AND ( sources like '%a:2:{s:7:\"pattern\";s:84:\"former-cm-gehlot-expressed-his-anger-on-the-leaders-who-left-congress-and-joined-bjp\";s:10:\"comparison\";s:5:\"exact\";}%' or sources like '%former%' or sources like '%cm%' or sources like '%gehlot%' or sources like '%expressed%' or sources like '%his%' or sources like '%anger%' or sources like '%on%' or sources like '%the%' or sources like '%leaders%' or sources like '%who%' or sources like '%left%' or sources like '%congress%' or sources like '%and%' or sources like '%joined%' or sources like '%bjp%' ) ORDER BY updated DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' ORDER BY updated DESC

कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए नेताओं पर पूर्व सीएम गहलोत ने जमकर निकाली भड़ास Abhay India
Ashok Gehlot Ex Chief Minister Rajasthan

कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए नेताओं पर पूर्व सीएम गहलोत ने जमकर निकाली भड़ास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्‍थान में आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि जो नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं उन्हें कांग्रेस ने पहचान दी। केन्द्रीय मंत्री, राज्य में मंत्री बनाया। पार्टी में बड़े पदों पर बिठाया। परन्तु पार्टी के मुश्किल वक्त में वो पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं।

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि उनके ऊपर केन्द्रीय एजेसिंयों का दबाव है इसलिए भाजपा में जा रहे हैं। ये वक्त किसी दबाव के आगे झुकने का नहीं है बल्कि लोकतंत्र को बचाने और देश के भविष्य के लिए संघर्ष करने का है।

गहलोत कहा कि हमें गांधी परिवार से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिनमें राहुल गांधी एवं पूरे परिवार को कई-कई दिनों तक ED ने पूछताछ के बहाने परेशान किया। उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी। घर तक खाली करवा दिया पर वो हर दबाव का मुकाबला मजबूती से कर रहे हैं। देशभर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से अन्याय, महंगाई, नफरत और बेरोजगारी के खिलाफ यात्रा कर जनजागरण का काम कर रहे हैं। राजनीति में मुकाबला इस तरह डटकर किया जाता है।

उन्‍होंने कहा आज देश में हर संस्थान पर दबाव है और हर व्यक्ति तनाव का माहौल महसूस कर रहा है। इस तनाव और दबाव का मुकाबला करना है जो सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। कांग्रेस ही इस देश के लोकतंत्र को मजबूत और सुरक्षित रख सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad