Thursday, January 16, 2025
Hometrendingविभिन्न सरकारी विभागों में प्रशिक्षण के लिए 'माई भारत पोर्टल' से करना...

विभिन्न सरकारी विभागों में प्रशिक्षण के लिए ‘माई भारत पोर्टल’ से करना होगा आवेदन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माई भारत इनिशिएटिव के तहत देश के युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों की गतिविधियों से अवगत करवाने के ‘भारत पोर्टल’ पर आवेदन किए जा सकते हैं।

नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी रूबीपाल ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रारम्भिक स्तर पर जिले के महत्वपूर्ण पांच विभागों के सहयोग से विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। ये पांच विभाग पोस्टल विभाग, साइबर पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग होंगे। इसके तहत 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को निःशुल्क इंटर्नशिप प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।

इच्छुक योग्य युवा आवेदन के लिए माई भारत पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल बना कर एक्सपीरिशियल लर्निंग टैब में एप्लाई ऑपशन पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विभाग, प्राप्त आवेदनों के आधार पर युवाओं को प्रशिक्षण देंगे। पोस्टल विभाग द्वारा विभाग के विभिन्न अनुभागों में 19 अगस्त से 24 सितम्बर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके आवेदन की अन्तिम तिथि 12 अगस्त है। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी करने पर माय भारत पोर्टल द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular