Saturday, April 20, 2024
Hometrendingकॉन्ट्रेक्टर से 17 करोड़ रुपए वसूली के मामले में पांच और आरोपी...

कॉन्ट्रेक्टर से 17 करोड़ रुपए वसूली के मामले में पांच और आरोपी गिरफ्तार, बीकानेर के गैंगस्‍टर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com सड़क निर्माण कॉन्ट्रेक्टर से 17 करोड़ रुपए वसूलने को लेकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में शिप्रापथ थाना पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक शार्पशूटर भी है।

डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि वैशाली नगर निवासी कॉन्ट्रेक्टर नरेन्द्र शर्मा का एसएफएस मानसरोवर में कार्यालय है। उन्होंने 11 मई को रिपोर्ट दी थी कि बीकानेर निवासी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने वाट्सऐप कॉल करके 17 करोड़ रुपए की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद कुछ लोग कार्यालय पर आए और कर्मचारियों से मारपीट कर रुपए मांगे। सोमवार को बगरू हाल धावास रोड निवासी रॉकी बागड़ा (34), बीकानेर निवासी अमरजीत विश्रोई (28), झुंझुनूं हाल धावास रोड निवासी शिवराज सिंह (31), जोबनेर निवासी मुकेश कुमार यादव (34) और बलदेव यादव (30) को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व शिव सिंह, नवरत्न शर्मा, संदीप स्वामी, मुस्ताक खां, शंकर सिंह राठौड़, संदीप सिंह और शिवराज सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया जा चुका है। शार्पशूटर अमरजीत कॉन्ट्रेक्टर नरेन्द्र की रैकी करने आया था। बलदेव व मुकेश से पूछताछ में सामने आया कि उज्जैन से कुछ आरोपी जयपुर आ रहे हैं। इसी दौरान शिप्रापथ थाने की पुलिस टीम ने अजमेर के पास से आरोपियों को पकड़ लिया। मामले में मुख्य आरोपी रोहित गोदारा को पुलिस तलाश रही है।

थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया मुस्ताक, शंकर, संदीप, शिवराज, मुकेश व व बलदेव भी सड़क निर्माण का कार्य करते हैं। नरेन्द्र से उन्हें सब कॉन्ट्रेक्ट मिले थे। यह करीब 17 करोड़ रुपए नरेन्द्र से मांगते थे। विवाद के बाद नरेन्द्र ने रुपए देने से इनकार कर दिया। रुपए वसूलने के लिए बलदेव ने अपने दोस्त रॉकी के जरिए रोहित गोदारा से मीटिंग कराई। गैंगस्टर ने रकम मिलने पर 35 प्रतिशत हिस्सा लेने का सौदा तय किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular