बीकानेर abhayindia.com प्राईवेट बसों के रूट को लेकर चल रही रंजिश के चलते गुरूवार की रात कैम्पर में सवार हो गये चार–पांच जनों ने एक मकान पर हमला कर दिया और दशहत फैलाने के लिये पिस्तौल से फायरिंग की। कस्बे की कानपुरा बस्ती में शंकरलाल भार्गव के मकान पर हुई हमलेबाजी और फायरिंग की इस घटना से मौके पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और कारतूस के दो खोळ भी बरामद किये।
इस वारदात को लेकर थाना पुलिस ने शंकरलाल भार्गव की रिपोर्ट पर हरिश, श्रवणराम, सुरेश, सहीराम, विराट वगैरहा के खिलाफ हमलेबाजी और फायरिंग का केस दर्ज कर लिया है। शंकरलाल ने पुलिस को दिये अपने बयानों में बताया कि नोखा में मेरी प्राईवेट बसें चलती है, बसों के रूट को लेकर चल रहे विवाद के कारण आरोपी पिछले काफी समय से मुझे धमकियां दे रहे हैं। गुरूवार की रात को कैम्पर में सवार आये आरोपी जबरन मेरे मकान में घुस गये और मुझे जान से मारने की नियत से फायरिंग की। आरोपियों ने दशहत फैलाने के लिये मौके पर एकत्रित हुए लोगों को भी धमकाया कि किसी ना हमारी शिकायत की तो उसे मारे बिना नहीं छोड़ेंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सरगर्मी से उनकी तलाश शुरू कर दी है।