बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कांग्रेस और भाजपा की ओर से टिकट वितरण के बाद बागी नेताओं के सामने आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस बीच, बागियों की फेहरिस्त में शामिल भाजपा नेता महावीर रांका के अगले राजनीतिक रुख को लेकर राजनीतिक रसिक खासे उत्सुक नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि रांका ने बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशी पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई है। इसे लेकर वे पिछले दिनों पैदल मार्च भी निकाल चुके हैं। अब आगे उनका रुख क्या रहेगा, इसे लेकर हालांकि उन्होंने अपनी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अलबत्ता, कयास लगाए जा रहे हैं कि रांका चार नवम्बर को अपना रुख बता सकते हैं। वे निर्दलीय के तौर पर चुनावी समर में शामिल होंगे या भाजपा प्रत्याशी सिद्धीकुमारी के समर्थन में जुटेंगे? इसे लेकर अभी तक उन्होंने स्थिति साफ नहीं की है। इस बीच, रांका के समर्थक उन्हें चुनाव में ताल ठोकने की नसीहत देते हुए दबाव बना रहे हैं। वहीं, खुद रांका प्रत्याशी बदलने की मांग करने के बाद पार्टी के रुख का इंतजार कर रहे हैं। इधर, पार्टी सूत्रों की माने तो रांका को राजी करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। वे विचारधारा से जुडे नेता हैं इसलिए आखिरकार पार्टी के पक्ष में जुट जाएंगे। बहरहाल, रांका के अगले कदम को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा खूब हो रही हैं।