Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरप्रवासियों को होगी परेशानी, बीकानेर-हावड़ा को सप्ताह में दो दिन चलाने की...

प्रवासियों को होगी परेशानी, बीकानेर-हावड़ा को सप्ताह में दो दिन चलाने की कवायद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोलकात्ता में बीकानेर के सैकड़ों प्रवासी रहते है। वहां रोजी-रोटी कमाते है, पहले कोलकात्ता जाने के लिए दिल्ली में ट्रेन बदलनी पड़ती थी, उसके बाद मेड़ता के रास्ते ट्रेन शुरू हुई, लेकिन वहां भी ट्रेन बदलकर ही बैठना पड़ता था। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बीकानेर से सीधे हावड़ा के लिए ट्रेन शुरू की थी इसके बाद प्रवासियों ने राहत महसूस की। लेकिन अब रेलवे बीकानेर-हावड़ा ट्रेन को सप्ताह में दो दिन ही बीकानेर से चलाने की योजना बना रहा है, हलांकि अभी तक इसकी पुष्टि रेलवे बीकानेर मंडल ने नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रेलवे की मंशा चार दिन दुरन्तों ट्रेन को चलाने और दो दिन बीकानेर-हावड़ा को चलाने की मंशा है। बीकानेर में इसको देखते हुए जागरुक नागरिकों में मायुसी बढऩे लगी है।

केन्द्रीय मंत्री से गुहार

व्यापार उद्योग मंडल ने इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से गुहार लगाई है। मंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से बताया है कि बीकानेर से जो ट्रेन रोजाना चल रही है, उसको नियमित ही रखा जाए, सप्ताह में दो दिन नहीं करें। ताकि कोलकात्ता में रह रहे सैकड़ों प्रवासियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो। साथ ही यहां से कई वस्तुओं का व्यापार भी होता है, जो ट्रेन से ही जाता है। बीकानेर से चलने वाली ट्रेन मेड़ता में जाकर जोधपुर से आने वाली ट्रेन में मिलान करती है, इसके बाद हावड़ा के लिए पूरी २४ कोच की ट्रेन बन जाती है। व्यापार उद्योग मंडल के कार्यकारी सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल व मक्खनलाल अग्रवाल ने पत्र के जरिए अवगत कराया है कि बीकानेर से विश्व प्रसिद्ध भुजिया, बड़ी, पापड़, अचार, मसाले, सूखी सब्जियां, आयुर्वेदिक दवाइयां, सूती साडियां सहित कई तरह की वस्तुएं कोलकात्ता इसी ट्रेन से जाती है। ऐसे में इसको नियमित रूप से ही चलाया जाए। गौरतलब है कि रेलवे अक्टूबर माह से इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाने की योजना बना रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular