Thursday, May 9, 2024
Hometrendingकवायद : बीकानेर में लगेगा प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर पार्क ,...

कवायद : बीकानेर में लगेगा प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर पार्क , दो हजार मेगावॉट बिजली पैदा करने की होगी क्षमता, पूगल में प्रस्तावित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com आने वाले दिनों में बीकानेर जिले में सौर ऊर्जा का प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी सोलर पार्क लगाया जाएगा। इससे किसानों और औद्योगिक क्षेत्र को इससे काफी फायदा मिलने वाला है।

यह प्लांट पूगल क्षेत्र में लगाया जाना प्रस्तावित है। सूरतगढ़ थर्मल इकाई में सिविल अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत प्रदीप बडेसरा ने बुधवार को बीकानेर ेआने पर बातचीत में बताया कि जिले में प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगेगा, इसकी कवायद शुरू हो गई है।

यह पूगल में प्रस्तावित है, इसकी क्षमता 2हजार मेगावॉट होगी, यह राज्य सरकार का सबसे बड़ा और पहला ऐसा प्लांट होगा। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस प्लांट के लिए पूगल में भूमि आवंटित होनी है, इसकी तैयारियां चल रही है।

मिलेगा फायदा…

अधीक्षण अभियंता प्रदीप बाडेसर ने बताया कि यह प्लांट बीकानेर जिले में लग रहा है, यह बड़ी उपलब्धि है। इससे किसानों और औद्योगिक इकाइयों को फायदा मिलेगा। साथ ही बिजली के संकट से क्षेत्र उबर सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई स्थानों पर सोलर प्लांट है, निजी कंपनियों ने भी लगा रखें है, लेकिन सरकारी स्तर पर सबसे बड़ा प्लांट यही होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular