Saturday, May 18, 2024
Hometrendingकोरोना: अब 45 साल या बड़े सभी व्यक्तियों को लगेगी वैक्सीन...

कोरोना: अब 45 साल या बड़े सभी व्यक्तियों को लगेगी वैक्सीन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में नए वित्तीय वर्ष के साथ 1 अप्रैल से एक बड़ा अध्याय जुडऩे जा रहा है।

सरकार के निर्देशानुसार अब 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया जाएगा। चाहे वह बीमार है अथवा नहीं है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, वैक्सीन तो सभी को लगेगा। लिहाजा एक बहुत बड़ा जनसंख्या वर्ग टीकाकरण की छत्रछाया में आ जाएगा। पूर्व में 45 से 59 वर्ष आयु के उन लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा था जो किसी न किसी गंभीर रोग से ग्रस्त है।

गौरतलब है कि कोरोना से हुई अब तक कुल 167 मृत्यु में से 147 व्यक्ति 45 प्लस आयु के थे। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी डीएलओ की बैठक लेकर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए युद्ध स्तर पर जुट जाने के निर्देश दिए हैं। पूरे प्रशासन अमले को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग के लिए ही नहीं वरन नेतृत्व के लिए लगाया गया है।

बीएलओ, ग्राम सेवक, आशा से लेकर उच्चाधिकारी तक कोरोना की रोकथाम और कोविड वेक्सिनेशन के लिए एक जुट नजर आ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जिनका जन्म 1 जनवरी 1977 या उससे पहले हुआ है वह सभी वैक्सीन लगवाने के योग्य हो गए हैं। व्यवस्था को सरल बनाने के लिए सरकार की ओर से कोमोरबिडिटी के नियम को हटा दिया गया है।

बुधवार को इतनों ने लगवाया टीका…

जिले में शहर से लेकर गांव तक 116 केंद्रों पर बुधवार को 6331 लाभार्थी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। डॉ.सुकुमार कश्यप ने बताया कि 4974 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 1357 ने दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 2681 बुजुर्गों को पहली व 980 को दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 2159 को पहली व 198 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 671 व कोवेक्सीन की 2 वाइल उपयोग में ली गई।

132 बूथों पर होगा टीकाकरण…

जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार गुरुवार को मनाए जाने वाले एमसीएचएन दिवस को 1 दिन आगे स्थगित कर दिया गया है और 1 अप्रैल को अधिकाधिक आमजन को कोरोना के प्रति प्रतिरक्षित करने की तैयारी की गई है।

आरसीएचओ डॉ.राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को 6 निजी अस्पतालों सहित 132 बूथों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। सभी वर्गों को पहली डोज देने के साथ-साथ जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज देने की व्यवस्था साथ ही साथ रहेगी।

इनमें आर्मी एरिया की मिलिट्री अस्पताल, लालगढ़ स्थित रेलवे अस्पताल, आईजीएनपी डिस्पेंसरी, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल रहेंगे। सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। यूपीएचसी नंबर 4 व रेलवे अस्पताल पर केवल दूसरी डोज के लिए कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular