Thursday, January 16, 2025
Hometrendingरामपुरिया जैन विधि महविद्यालय में मनाया पर्यावरण दिवस, पौधों की सुरक्षा का...

रामपुरिया जैन विधि महविद्यालय में मनाया पर्यावरण दिवस, पौधों की सुरक्षा का लिया संकल्‍प

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाईयों द्वारा विश्‍व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शराफत अली ने कहा कि पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिये तथा मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिये वर्तमान में पर्यावरण को सुरक्षित रखना आवश्‍यक है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ रीतेश व्यास ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण असंतुलित हो गया है। जिसका मुख्य कारण औद्योगिकरण, मशीनीकरण तथा पेड ना लगाना और साथ ही पेडों की तीव्र गति से कटाई का होना है। उन्होंने स्वयंसेवकों को आह्रान करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक को अपने जीवन काल में कम से कम 1 पौधा लगा कर उसको पोषित और सुरक्षित करने का संकल्प लें। कार्यक्रम में स्वयंसेवक के रूप में सुप्रिया, शोएब, तौसिफ, सुनील सोनी, राहुल चायल आदि ने पौधारोपण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular