Thursday, April 25, 2024
Homeधर्म-ज्योतिषसूर्य का मेष राशि में प्रवेश, जानिये क्या होगा?

सूर्य का मेष राशि में प्रवेश, जानिये क्या होगा?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

(14 अप्रेल 2018 को प्रात: 8:11 मिनट पर सूर्य का मेष राशि में प्रवेश वृष लग्न में होगा। 18 अप्रेल से शनि वक्री होगा व 2 मई से मंगल मकर राशि में प्रवेश करेगा। अत: उक्त ग्रहयोगानुसार ज्योतिषीय दृष्टि से निम्न फल प्रतीत होता है।)

-भारत का विश्व के पटल पर मान-सम्मान एवं वर्चस्व बढ़ेगा तथा विदेश नीति में सफलता मिलेगी एवं विदेशों से नये आर्थिक समझौते होंगे।

-बाजार में तेजी की चाल होगी तथा आर्थिक सुधार कार्यक्रमों का असर दिखाई देने लगेगा। बैंकों के नये आर्थिक घोटाले उजागर होंगे।

-गर्मी का प्रकोप अपनी पराकाष्ठा पर होगा तथा मौसम पल्टा मारेगा जिससे आंधी-तूफान, ओलावृष्टि, भूकंप के झटके तथा भूस्खलन का योग। अप्रत्याशित आगजनी की घटनाओं से जन-धन की हानि होगी।

-अंतरिक्ष में अप्रत्याशित घटना के योग, दूरसंचार उपग्रहों से सम्पर्क होने में बाधा उत्पन्न होगी।

-आर.बी.आई., चुनाव आयोग तथा न्यायालय के लिए समय चुनौती भरा।

-सत्ता पक्ष को अपने ही लोगों के विरोध से जूझना पड़ेगा तथा विपक्षी एकता के प्रयास को झटका लगेगा।

-देश की बड़ी सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक हस्तियों के लिए विशेष नुकसानदायक है।

-देश में होने वाले चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे।

-पड़ौसी देशों की कुचालों से देश में आतंकवादी हमलों का योग
-मेष, कर्क, कन्या तथा वृश्चिक राशि वालों के लिए शारीरिक, आर्थिक, मानसिक एवं अनावश्यक परेशानियों के योग।

-शेष राशिवालों के लिए यह समय मंगलकारी है। -पं. गिरवर प्रसाद बिस्सा, ज्योतिषाचार्य, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बीकानेर, ९४१३४८११९६
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular