Sunday, May 19, 2024
Hometrendingदीपावली पर ले 'खाओसा' के आइटमों का जायका, मिठाई की वृहद रेंज,...

दीपावली पर ले ‘खाओसा’ के आइटमों का जायका, मिठाई की वृहद रेंज, मेहमानों की खातिरी करें ड्राईफ्रुट गिफ्ट आइटमों से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दीपावली पर्व अब ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में पूरे शहर में रौनक धीरेधीरे परवान चढ रही है। बाजार भी त्योहार को देखते हुए सज गए है। इस दीवाली पर भुट्टा चौराहा पर खंडेलवाल मिष्ठान और जयपुर रोड पर हल्दीराम चौराहा स्थित खाओसा आउटलेट पर अपने शहरवासियों के लिए कई तरह के आइटम तैयार किए गए हैं।

खाओसा के निदेशक योगेश रावत के अनुसार पर्व पर सबसे अहम होता है, गिफ्ट का रिवाज। ऐसे में खंडेलवाल प्रतिष्ठान के खाओसाब्रांड के एक से बढकर एक आइटम इस बार ग्राहकों को एक ही छत के नीचे मिलेंगे। इसमें खासतौर से मिठाईनमकीन, चॉकलेट और सबसे खास ड्राईफ्रुट के गिफ्ट पैक। खाओसा के खास शौरूम में इस बार आकर्षक गिफ्ट पैकिंग की गई है, इसमें वाजिब दामों पर बेहतरीन क्वालिटी के ड्राईफु्रट के गिफ्ट पैक तैयार है, जो देने में सुविधाजनक भी है और अति सुन्दर डिजाइन में तैयार पैकिंग भी है।

मिठाइयों की भरमार

खाओसा ब्रांड के भुजियानमकीन, ब्रेड, बेकरी के साथ ही बेहद स्वादिष्ट और गुणवत्तायुक्त मिठाइयां ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसमें मौसम के अनुसार केशर फीणी, घेवर, पनीर जलेबी, केशर जलेबी, बादाम, काजू, काजूकेशर से निर्मित बर्फी, मोतीचूर के विशेष लड्डू, मोतीपाक, दिलखुशाल, चूरमा चक्की, गौंदपाक, दाल का हलवा सहित शुद्ध घी से निर्मित मिठाइयों की लंबी फेहरिस्त है। इसके साथ ही शुद्ध दूध से निर्मित छैने की मिठाइयां, इसमें रस मलाई, रस कदम, छैनाटोस्ट, केशर चमचम, केशर बाटी, राजभोग, बंगाली मिठाइयों की बेहतरीन क्वालिटी के आइटम, मलाई रोल, पिस्ताकेशर युक्त पान, स्पंज रस्सगुल्ला, केशरपिस्ता गुलाब जामुन सहित आइटम। इसके अलावा पेस्टी, केक, अलगअलग वैराइटिज के बिस्किट, गिफ्ट पैक में विशेष चॉकलेट भी उपलब्ध है।

निदेशक योगेश रावत बताते है कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के आइटम मुहैया कराना है। यही वजह है कि आज चार दशक से ग्राहकों के विश्वास से प्रतिष्ठान को ख्याति मिल रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular