







बीकानेर abhayindia.com राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ई मित्र सेवा का शुभारम्भ बुधवार को हुआ। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह ने कहा कि लम्बे अर्से से विद्यार्थियों की ओर से ई मित्र की मांग की जा रही थी उसको देखते हुए विधिवत ई मित्र सेवा को शुरू किया गया है।
डॉ. सिंह ने कहा कि अब विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की ऑनलाईन सेवा के लिए महाविद्यालय के बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। सभी प्रकार के ऑनलाईन फॉर्म, स्कॉलरशिप फॉर्म एवं फोटो स्टेट की सुविधा महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सिंह ने बताया कि डूंगर कॉलेज को आयुक्तालय की ओर से सूचना तकनीक, टूरिज्म एवं इंग्लिश स्पोकन कोर्स सहित कुल तीन कोर्स की जिम्मेवारी सौंपी गयी है जिसमें से बुधवार को इंग्लिश स्पोकन कोर्स की शुरूआत की गई है।
महाविद्यालय के नवाचार प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. नरेन्द्र नाथ ने बताया कि ऑनलाईन इंग्लिश स्पोकन कोर्स के लिए 200 से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया है। इस कोर्स में कुल 90 घंटे का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इंग्लिश स्पोकन कोर्स के लिए अंग्रेजी विभाग को जिम्मेवारी सौंपी गई है जिसमें डॉ. उषा कंवर एवं सोनू शिवा सहित अंग्रेजी विभाग के सभी संकाय सदस्य अपनी सेवाऐं देगें। इस अवसर पर, डॉ. शालिनी मूलचन्दानी, डॉ. संध्या जैन, डॉ. मीरार श्रीवास्तव, डॉ. विजय ऐरी, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. साधना भण्डारी, डॉ. अविनाश जोधा एवं डॉ. अरविन्द शर्मा सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।



