बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा आयोजित ग्रेड पे 3600 बाबू पैदल मार्च बीकानेर से जयपुर सफलता पूर्वक होने के बाद मंच के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संरक्षक मदन मोहन व्यास देर रात बीकानेर पहुंचे।
एक सूत्रीय मांग को लेकर बीकानेर–जयपुर पैदल मार्च आंदोलन के तहत प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास द्वारा 24 नवम्बर से 7 दिसम्बर (14 दिन) तक यात्रा पूर्ण कर दोपहर 1-30 बजे शासन सचिवालय, जयपुर में पंहुचे थे।
मंच के प्रदेश संरक्षक मदन मोहन व्यास, प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य, गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि पैदल मार्च के माध्यम से आन्दोलन का प्रथम चरण पूर्ण कर लिया गया है। सचिवालय में उषा शर्मा मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, संयुक्त शासन सचिव वित्त नियम सुरेश कुमार वर्मा, एवं ललित कुमार वर्मा संयुक्त शासन सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) से विस्तृत एवं निर्णयात्मक तथा सकारात्मक वार्ता कर ज्ञापन सौंपा गया।वार्ताओं का दौर सायं 5-15 तक जारी रहा। सरकार द्वारा अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा गांधी वादी तरीके से शांतिपूर्वक ऐतिहासिक पैदल मार्च को सकारात्मक रूप से संज्ञान लिया है। सभी उच्च स्तरों ने ग्रेड पे 3600 एल-10 की मांग को मंच द्वारा दिए गए तथ्यों एवं तर्कों को मानते हुए ठोस आश्वासन दिया है कि सकारात्मक निर्णय शीघ्रता से लिया जाकर मंच को अवगत कराया जाएगा।
मंच के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि मंच द्वारा द्वारा शासन के समस्त स्तरों को पत्र के द्वारा अवगत करा दिया गया है कि मंच द्वारा विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया है कि सभी उच्च स्तरों एवं मुख्यमंत्री के सकारात्मक संकेत को ध्यान में रखते हुए आंदोलन के आगामी चरण को फिलहाल स्थगित किया कर दिया गया है।