







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से 8 अक्टूबर को बिजली उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 7 से 11 बजे तक सुजानदेसर विलेज, सूरज विहार कॉलोनी, सलमनाथ टंकी के पास, गवर्नमेंट प्रेस रोड, पुरानी फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, अग्रवाल फर्नीचर, पुरानी गिन्नाणी,
रानी बाजार रोड 1 से 12, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, परदेसियों की बगेची, बागीनाड़ा, सुनारो की बगीची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टर, रेलवे वाशिंग लाइन, पट्टी पेड़ा, वेटरनरी हॉस्पिटल, बांदरा बास, काली माता मंदिर, पंचमुखा, कब्रिस्तान, हरिजन बस्ती, रतन ब्रेड, छींपों का मोहल्ला, भगवानपुरा, कायम नगर, भैरूंजी मंदिर, जसनाथ चौक, पुनिया चौक, हनुमान मंदिर, चौपड़ा कटला, जलदाय विभाग कार्यालय, जाट धर्मशाला के समीप, अन्त्योदय नगर, साले की होली, झंवरो का चौक में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
यहां शाम तीन से पांच तक
रामपुरा बस्ती, गली नम्बर एक और दो में शाम 3 से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।



