Friday, May 17, 2024
Hometrendingशहर की 85 इमारतें की जाएगी सीज, कलक्‍टर ने आयुक्‍त से कहा.....

शहर की 85 इमारतें की जाएगी सीज, कलक्‍टर ने आयुक्‍त से कहा…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में बनी गगनचुंबी इमारतों में सुरक्षा खामियों के कारण हादसे होने की आशंका के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। कलक्टर कुमारपाल गौतम ने इस संबंध में नगर निगम के आयुक्‍त प्रदीप गवांडे को निर्देश दि है।

कलक्‍टर गौतम ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनी ऐसी इमारतें जिनमें अग्निशमन यंत्र सहित आग बुझाने के अन्य उपकरण आदि नहीं है तथा जिन भवनों में ज्वलनशील पदार्थों को रखा गया है अथवा अधिक ऊंचाई में बने हैं उनमें सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त नहीं है ऐसी 7 दर्जन से अधिक इमारतों को चिन्हित किया गया है। इन इमारतों को सीज करने का कार्य आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गवांडे अगले 2 दिनों में करें। विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर आयुक्त यह भी देखेंगे की अन्य बने भवनों में भी सुरक्षा के हिसाब से सभी बंदोबस्त सही हैं।

कलक्‍टर कुमार के सामने ऐसे खुली सड़क निर्माण में गड़बड़झाले की पोल….एफआईआर दर्ज करने….

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : सदर थाने में दर्ज हुई गंभीर श्रेणी के मामले की एफआईआर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular