








बीकानेर abhayindia.com कोरोना के प्रकोप ने हर किसी को झकझोर दिया है। फिर चाहे बड़े हो या बच्चे। सभी चाहते है कि इस महामारी से निजात मिले।
चूनगरान मोहल्ला निवासी ताहिर हुसैन के आठ साल के पुत्र मोहम्मद कामरान ने कोरोना के खातमे के लिए दुआ मांगी है, बच्चे ने इसके लिए आज दूसरे दिन भी रोजा रखा है। मोहम्मद कामरान कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए घर पर रहकर ही इबादत की एवं नमाज पढ़ी। इस दौरान कामरान ने देश में अमन चैन की दुआ की।
परिवारजनों ने बच्चे की हौसला अफजाई के लिए उसे पुष्पों और रुपयों की मालाएं पहनाई। ताहिर हुसैन के अनुसार रोजा रखने के साथ-साथ कामरान अपनी कक्षा की ऑनलाईन पढ़ाई भी कर रहा है।





