








जयपुर Abhayindia.com राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब पांच बजे अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के पास एलपीजी गैस से भरे टैंकर में हुए धमाके में 8 लोग जिंदा जल गए और 60 से ज्यादा लोग झुलस गए। इस हादसे में करीब 60 से ज्यादा वाहन चपेट में आ गए। सभी शवों को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। दो शवों की पहचान हरलाल निवासी राजपुरा और शहाबुद्दीन निवासी रायबरेली यूपी के रूप में हुई हैं। अन्य मृतकों के शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इस हादसे के बाद एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। असल में, केमिकल से भरे टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे यह धमाका हुआ। इसके बाद करीब 400 मीटर के इलाके में धमाके के साथ आग फैल गई। यह हादसा बेहद संवेदनशील क्षेत्र में हुआ था। आस-पास कुल तीन पेट्रोल पंप थे। इसमें एक सीएनजी पंप भी था। वहीं सामने की तरफ एक निजी स्कूल भी था। ऐसे में दो संभावनाएं बन सकतीं थीं। यदि आग सीएनजी पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो हादसा और विकराल रूप ले सकता था।





