Saturday, May 18, 2024
Hometrendingजन कल्याणकारी योजनाएं सभी तक पहुंचाने का रहेगा प्रयास, स्वागत समारोह में...

जन कल्याणकारी योजनाएं सभी तक पहुंचाने का रहेगा प्रयास, स्वागत समारोह में बोले नोखा विधायक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

ग्रामीण क्षेत्रों में  सम्मान समारोह, प्रधान का भी हुआ अभिनंदन…

बीकानेरabhayindia.com नोखा के ग्रामीण क्षेत्रों में आज सम्मान समारोह आयोजित किए गए। इस दौरान विधायक नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मंच के माध्यम से कहा कि विधायक कोष व पंचायत सिमिति के मद से जन कल्याणकारी योजनाओं से सभी तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ उन्होंने कहा कि आप सभी के हक के लिए लड़ता रहुंगा।

प्रधान का हुआ अभिनंदन…

प्रधान रामप्यारी देवी तरड़ का अभिनंदन किया गया। गजसुखदेसर में सिसोदिया परिवार की ओर से प्रधान सहित नोखा जिलापरिषद सदस्य,पंचायत सिमिति सदस्य सरपंच का माला पहना कर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड़ का अभिनंदन नकद रुपए भेंट कर किया गया। साथ ही नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई को भी सिसोदिया परिवार की ओर से नकद राशि भेंट की गई। वार्ड से पंचायत सिमिति सदस्य प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच प्रमानाराम का स्वागत भी किया गय।

यहां भी हुआ स्वागत…

झाड़ेली में तरड़ परिवार की ओर से प्रधान व विधायक का अभिनंदन किया गया। आज तरड परिवार की ओर से नव निर्वाचित नोखा प्रधान का स्वागत किया गया। इस मौके पर नोखा प्रधान रामप्यारी देवी तरड़ को गुड़ तोला गया। वार्ड 10 से पंचायत सिमिति सदस्य शांति देवी तरड़ ने चुनरी व शॉल ओढ़ाया। नोखा कृषि मंडी के पूर्व अध्यक्ष प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तरड़ का नकदी भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में  नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नाई, डूंगरगढ पंचायत सिमिति प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदरा,पूर्व सरपंच प्रमानराम का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर डूंगरगढ़ प्रधान प्रतिनिधि केसराराम ने कहा की जनता जनार्दन होती है इसलिए उनकी कोशिश रहेगी कि पंचायती राज की सभी योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचाने कार्य किया जाए।

अणखीसर सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच धूड़ाराम कुलरिया ने कहा कि पंचायत सिमिति पर कई प्रकार के सुधार करने की जरूरत है। प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात कही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular