Thursday, May 2, 2024
Hometrendingशिक्षा: कक्षा क्रमोन्नति के जारी किए आदेश, निदेशक ने दिए दिशा-निर्देश

शिक्षा: कक्षा क्रमोन्नति के जारी किए आदेश, निदेशक ने दिए दिशा-निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्य सरकार ने दसवीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश कल जारी किए थे, साथ ही आठवीं, नौवीं और 11 वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने के भी आदेश दिए थे।

इसी संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश जारी किए है। इसके अनुसार बोर्ड कक्षाओं के अलावा अन्य कक्षाओं, जिसमें कक्षा 1 से 9 एवं 11 में पंजीकृत एवं नियमित अध्ययन की पुष्टि के बाद इन विद्यार्थियों को आओ घर से सीखे कार्यक्रम स्माइल, स्माइल-२ एवं ऑन लाइन अध्ययन के आधार पर आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाता है। (कक्षा 1 से 7 के लिए पूर्व में आदेश जारी किए जा चुके हैं) आगामी कक्षा में क्रमोन्नत हुए उक्त विद्यार्थियों के कक्षा क्रमोन्नति प्रमाण पत्र 10 मई से सरकरी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए शाला दर्पण के माध्यम से एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए प्राईवेट स्कूल पोर्टल से विद्यालय द्वारा डाउनलोड किए जा सकेंगे।

यह प्रमाणपत्र विद्यार्थी के स्कॉलर नम्बर के आधार पर होंगे। एक विद्यार्थी के लिए एक ही प्रमाण पत्र जनरेट होगा। आगामी सत्र 2021-22 के शुरू की तिथि अलग से घोषित की जाएगी। नए सत्र शुरू होने तक सभी सरकारी व गैर सरकारी, शहरी व ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए अध्ययन अवकाश रहेगा। ये विद्यार्थी घर से ही पूर्व की भांति ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे। के ई-कक्षा एवं स्माइल की डिजिटल अध्ययन सामग्री से निरन्तर रख सकेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular