








बीकानेरAbhayindia.comभीलवाड़ा के कोटड़ी स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऑन लाइन बिलों के माध्यम से संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा बिलों में राशि परिवर्तन कर एक करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है।
शिक्षा निदेशक ने इस मामले में उक्त कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक भंवरलाल जाट को निलम्बित किया है। जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरण में अप्रेल 2007 से अगस्त 2021 तक ऑनलाइन बिलों के माध्यम से 1 करोड़ 18 लाख 244 रुपए का गबन है। भंवरलाल अभी लेखा लिपिक का कार्य संधारित कर रहा था, इसके साथ ही प्रकरण में 6 तत्कालीन बीईईओ पद पर कार्यरत अधिकारियों एवं 3 मंत्रालयिक कर्मचारियों के खिलाफ सीसीए-16 के तहत आरोप पत्र जारी किए गए हैं, साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।
प्रकरण में अन्य छह अधिकारियों के राज्य सेवा से सेवानिवृत हो जाने के कारण उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राज्यपाल से अनुमोदन प्राप्त कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।





