







बीकानेर abhayindia.com शिक्षा विभाग में लंबित चल रहे कार्मिकों के प्रकरणों का आज व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान निवारण किया गया।
सुनवाई के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने एक-एक कार्मिकों से विभागीय जांच प्रकरणों की सुनवाई की। निदेशक ने शिक्षा विभाग के अपचारी कार्मिकों के प्रकरणों की सुनवाई कर उचित निस्तारण किया।
व्यक्तिगत सुनवाई शिविर कल भी चलेगा। पहले दिन17 सीसीए में आरोपित करीब 160 कार्मिकों को बुलाया गया था। इनमें न्यून परीक्षा परिणाम,उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में त्रुटि सहित के प्रकरण शामिल थे। दो दिवसीय विभागीय जांच व्यक्तिगत सुनवाई शिविर के दौरान कुल 340 अपचारी कार्मिकों के प्रकरणों की सुनवाई शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी करेंगे ओर कार्मिको को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।



