Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingशिक्षा : चयन सूचियों की जांच कराई जाए, संगठन का छठे दिन...

शिक्षा : चयन सूचियों की जांच कराई जाए, संगठन का छठे दिन भी जारी रहा धरना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बनी सहायक कर्मचारियों की अस्थायी पात्रता, स्थायी पात्रता एं चयन सूचियों की जांच की मांग को लेकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की ओर से दिया जा रहा धरना गुरुवार को छठे दिन भी जारी रहा।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे संभागध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने रोष जताते हुए कहा कि सहायक कर्मचारियों की अस्थायी पात्रता, स्थायी पात्रता एवं चयन सूचियों की जांच के मुद्दे को लेकर 21 से 30 जून तक संभागीय आयुक्त कार्यालय के आगे धरना दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आगे शुरू किया गया है, समय रहते निष्पक्ष जांच नहीं हुई, पदोन्नति नहीं दी गई तो उच्च अधिकारियों के समक्ष धरना दिया जाएगा।

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में उच्च शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने पुराने नियमों में बदलाव किया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में राजस्थान शैक्षिक राज्य और अधीनस्थ सेवा नियम 2021 को मंजूरी दी गई है। सरकार की ओर से किए गए नियमों में बदलाव के बाद प्रदेश में शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी, शिक्षक संगठन लंबे समय से इसकी मांग उठा रहे थे।

बीते कई साल से प्रक्रियाधीन शिक्षा सेवा नियमों को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत कर दिया गया है। इस स्वीकृति के साथ ही शिक्षा विभाग के नियम 50 साल बदल गए हैं.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अनुसार नए सेवा नियमों से कई संवर्ग में रुकी हुईं पदोन्नतियां हो सकेंगी। विभाग में कार्यरत चार लाख से अधिक कार्मिकों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं, शिक्षा विभाग को उच्च पदों पर अधिकारी मिल सकेंगे।

इससे स्कूल और कार्यालय के शैक्षिक, प्रशासनिक और निरीक्षण कार्य को गति मिलेगी और पुराने सेवा नियमों की विसंगतियां दूर की जा सकेगी।

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना निचले पायदान पर आ गया है।

सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार गुरुवार को 766 सेम्पल हुए थे, इसमें दो नए मरीज सामने आए हैं।

8 जुलाई की दैनिक रिपोर्ट पर नजर..

कुल सेम्पल-766
पॉजिटिव- 02
रीकवर- 4
कुल एक्टिव केस- 25
कोविड-केयर सेंटर-00
हॉस्पिटल-19
होम क्वारेन्टइन-06
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 02
माइक्रो कंटेनमेंट-१

 

 

बीकानेर Abhayindia.com सदर थाना क्षेत्र में दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग हुई।

इस दौरान दो जने घायल हो गए, जिन्हें ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। सदर थाना पुलिस के एएसआई तनेराव सिंह के अनुसार दो गुटों में आपसी पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ, इस दौरान गोली भी चली, इस बीच एक जने के कमर में और दूसरे के घुटने में चौट लगी है।

दोनों को ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। घायलों के बयान होने पर पूरा मामला सामने आएगा। गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular